अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया
ढिल्लों ने अपनी पहली फिल्म साइन की है। सूरज बड़जात्या के प्रोडक्शन हाउस, राजश्री प्रोडक्शंस, सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल के साथ
पालोमा ठकेरिया ढिल्लों को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या इस प्रोजेक्ट के साथ एक
निर्देशक के रूप में अपना सफर शुरू करेंगे। राजश्री फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम
पर पालोमा और राजवीर की कास्टिंग की घोषणा की है। राजश्री फिल्म्स ने लिखा, "राजश्री प्रोडक्शंस
को अवनीश बड़जात्या द्वारा अभिनीत राजश्री की अगली फिल्म में राजवीर देओल के साथ
पालोमा की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। एक यादगार यात्रा शुरू होती है।"
वहीं पलोमा ने कैप्शन के साथ अपडेट को रीपोस्ट
किया है, "मुझे
पिंच करें।" यहां फ़िरोज़ा नीले रंग के लहंगे में Paloma बेहद खूबसूरत लग रही
हैं।