टिहरी : भागीरथी ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन के तहत नई टिहरी के ठेकेदारों का धरना-प्रदर्शन 8वें दिन भी चार सूत्रीय मांगों को लेकर जारी रहा। मांगों के पूरी नहीं होने तक ठेकेदारों ने आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है।आठवें दिन ठेकेदारों ने प्रान्तीय खण्ड लोनिवि बौराड़ी में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सरकार पर छोटे ठेकेदारों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। जिसके बाद ठेकेदारों ने विभिन्न कार्यालयों में तालाबंदी की। जिला पंचायत कार्यालय परिसर, नगरपालिका परिषद, 8वां वृत लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, सिचांई विभाग के कार्यालयों में भी ठेकेदारों ने पहुंचकर मांगे न माने जाने पर रोष जाहिर किया।