भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विस चुनाव तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं के केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
रविवार को उत्तरकाशी प्रवास के दौरान आयोजित बैठक में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। इसी का परिणाम है कि आज लोगों को मुफ्त कोविड टीका लग रहा है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, महामंत्री हरीश डंगवाल, सत्येंद्र राणा, विजय बडोनी, पूनम रमोला, वीरेंद्र रावत, अजीतपाल, सूरत गोसाई, दिनेश रावत, देशराज बिष्ट, बुद्धि सिंह पवार, महेश पंवार मौजूद थे।