अतरंगी और बोल्ड फैशन क्वीन उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब स्टाइल से लोगों को चौकाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। उर्फी जावेद कभी सांप को बदन पर चिपकाकर ड्रेस बना लेती हैं तो कभी कूड़े की थैली से स्टाइलिश फ्रॉक बना कर पहन लेती हैं। वे अपने अतरंगी स्टाइल का दीदार अपने फैंस को कराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं।
अब एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि लोग शॉक्ड रह गए हैं। दरअसल, बीती रात उर्फी अपने दोस्तों के साथ डिनर डेट पर निकलीं थी। उस वक्त उन्होंने ऐसा कुछ पहना था जिसे देख कर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट आउटफिट में एक छोटा-सा कलरफुल जालीदार टॉप पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग निटेड शॉर्ट्स भी कैरी किया है। उर्फी जावेद ने हाई हील्स और पिंक कलर के बैग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।