DevBhoomi Insider Desk • Tue, 28 Dec 2021 10:54 am IST
ब्रेकिंग
कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ पॉजिटिवों में नहीं दिख रहे लक्षण
पांच दिन पहले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमित पाई गई, युवती में किसी तरह के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। उन्हें न तो खांसी है और न ही जुकाम। बुखार भी युवती को नहीं है। तीन दिन पहले कराई गई उनकी कोरोना जांच हालांकि पॉजिटिव आई है। माता-पिता की तबीयत भी सामान्य है। वहीं सोमवार को राजपुर में ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए बुजुर्ग दंपति में भी किसी तरह के लक्षण नहीं है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित के मुताबिक स्कॉटलैंड से लौटी युवती केवल एक बार हल्का बुखार आया था। इसके बाद कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। बुजुर्ग दंपति की हालत सामान्य है, किसी तरह के कोई लक्षण नहीं है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।