Read in App


• Wed, 21 Jul 2021 2:00 pm IST


छतार में भाजपा के नवनिर्मित जिला कार्यालय का शुभारंभ


चंपावत। जिला मुख्यालय के छतार में भाजपा के नवनिर्मित जिला कार्यालय का मंगलवार को विधिवत लोकार्पण किया गया। भारी बारिश के कारण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार और जिले के प्रभारी मंत्री शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय यहां नहीं पहुंच सके। इस कारण दोनों ने ही जिला कार्यालय का ऑनलाइन शुभारंभ किया। भाजपा की ओर से छतार में 1.24 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं वाले जिला कार्यालय का निर्माण किया गया है। संगठन महामंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

जिला प्रभारी पुष्कर काला और जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। इस दौरान विधायक लोहाघाट पूरन सिंह फर्त्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, मंडी समिति के अध्यक्ष राम दत्त जोशी, ब्लॉक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल, नगर पंचायत अध्यक्ष लोहाघाट गोविंद वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकर दत्त पांडेय, दर्जा मंत्री हयात सिंह माहरा, नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी आदि रहे। भारी बारिश के कारण चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी सहित जिले के मैदानी क्षेत्र के कार्यकर्ता कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए।