Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 9 Jan 2022 12:00 pm IST


पर्यावरण के 'गांधी' पद्म विभूषण सुंदरलाल बहुगुणा की 95वीं जयंती, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि


 देश के पर्यावरण को संरक्षित करने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले विश्व विख्यात पर्यावरणविद्, पद्म विभूषण सुंदरलाल बहुगुणा की आज 95वीं जयंती है. उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज, अरविंद पांडे, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, कर्नल अजय कोठियाल ने पद्म विभूषण सुंदरलाल बहुगुणा की जयंती पर उन्हें याद करते हुए ट्वीट कर उन्हें नमन किया है. सुंदर लाल बहुगुणा ने अपने जीवनकाल में सदियों पुरानी प्रकृति के साथ रहने की रीति को जिंदा रखा. उनकी सादगी और दया भाव भुलाए नहीं जा सकते हैं. यही कारण है कि उन्हें पर्यावरण का 'गांधी' भी कहा जाता है।