ऊधम सिंह नगर ( सुल्तानपुर पट्टी) । नगर में फेरी करने आए व्यक्ति की बाइक में एक बाइक पर सवार चार नाबालिगों ने टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।बुधवार की सुबह एक बाइक पर चार नाबालिग स्कूल जा रहे थे। उसी वक्त रामपुर के शाहाबाद से नगर में फेरी करने आए प्रेम सिंह की बाइक में भिड़ंत हो गई। इसमें सभी बाल बाल बचे। मौके पर खड़े लोगों ने दोनों बाइक सवारों को बचाया। चारों बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया। टक्कर में फेरी वाले का प्लास्टिक का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे एसआई बिशन लाल अगारी ने घटना की जानकारी ली। साथ ही स्कूल जाकर प्रधानाचार्य को बच्चों को स्कूल बाइक से ना आने को कहा।