Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 Jan 2023 11:52 am IST


मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया शहीदी मेले का उद्घाटन , जानिए महत्व


श्रीनगरः टिहरी रियासत को राजशाही से मुक्ति दिलाने वाले नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी की शहादत को पूरे 75 साल हो गए हैं. उनकी याद में हर साल 11 जनवरी को कीर्तिनगर में शहीदी मेला मनाया जाता है. इस कड़ी में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चार दिवसीय इस शहीदी मेले का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कीर्तिनगर नगर पंचायत को अटल पार्क समेत अन्य कार्यों के लिए 40 लाख की धनराशि देने की घोषणा की. वहीं, मंत्री अग्रवाल ने जोशीमठ मामले पर भी अपनी बात रखी.जोशीमठ प्रभावितों के विस्थापन के लिए भूमि की तलाश जारीः शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जोशीमठ के वर्तमान हालातों पर कहा कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी तौर पर शिफ्ट किया जा रहा है. जोशीमठ क्षेत्र को पुनः बसाने के लिए भूमि का सर्वेक्षण किया जा रहा है. भूमि को लेकर जब सरकार निर्णायक स्थिति में पहुंच जाएगी, उसके बाद विस्थापन को लेकर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री धामी समेत शासन प्रशासन भी प्रभावितों के विस्थापन को लेकर चिंतित है. जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा.