Read in App


• Fri, 11 Jun 2021 12:13 pm IST


रुद्रपुर ब्लड बैंक में 127 युवाओं ने किया रक्तदान


उधमसिंह नगर-संदीप संधू की स्मृति में बृहस्पतिवार को रुद्रपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 127 युवाओं ने रक्तदान किया। इसके साथ ही रुद्रपुर ब्लड बैंक में अब कुल उपलब्ध रक्त की मात्रा 187 यूनिट पहुंच गई है। रक्तदान शिविर में सुबह से ही रक्तदान करने के लिए युवा पहुंचने लगे थे। सभी युवाओं ने डबल पैक डोनेट किया जिसके अंतर्गत रक्त व प्लाज्मा दोनों को संग्रहीत किया गया। बता दें कि कोरोना के चलते रक्तदान शिविरों का आयोजन कम होने से रुद्रपुर ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई थी। करीब एक पखवाड़े पहले रुद्रपुर ब्लड बैंक में सिर्फ 15 यूनिट रक्त ही शेष रह गया था।