एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने दो दिन पहले अपनी सुपरहिट वेब सीरीज ‘आर्या’ से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया था। उन्होंने फिल्म के निर्देशक समेत पूरी टीम से मिलाया। एक्ट्रेस ने बताया कि सीरीज की शूटिंग की तैयारी हो रही हैं। उन्होंने शो में उनके किरदार ‘आर्या’ का घर भी दिखाया। अब उनक ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब सीरीज में उनके को-एक्टर रहे सिकंदर खेर ने भी बताया है कि शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
बता दें कि सिकंदर ने हाल ही में ओटीटी ऑरिजनल फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ में अपने काम से दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी थी। सिकंदर खेर अब ‘आर्या’ के सेट पर वापस आ गए हैं। बेवसीरीज में वे और सुष्मिता सेन लीड रोल में हैं। वीडियो के साथ उन्होंने शो के निर्देशक राम माधवानी और उनकी टीम का स्वीट वेलकम नोट भी शेयर किया। उन्होंने ‘स्कारफेस’ से अल पैचीनो के टोनी मोंटाना का कोट भी साझा किया है, “आंखें, चिको, वे कभी झूठ नहीं बोलती।” वीडियो में सिकंदर ने अपने किरदार के बारे में कहा, “जिस किरदार में मैंने काम किया है और जिसके साथ अब दो सीजन रह चुका हूं, उसे वापस पाकर अच्छा लग रहा है।'