Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Aug 2022 10:54 am IST

अपराध

लिव इन पार्टनर के भतीजे को अगवा कर फरार हुई 'लुटेरी दुल्हन', मिली छठवें पति के साथ


रुद्रपुर में पुलभट्टा थाना क्षेत्र से 2 मई को जिस तीन महीने के बच्चे का अपहरण किया गया था, उसे पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है. पुलिस ने इस मामले में एक दंपति को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. उन्होंने ही बच्चे का अपहरण किया था. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने गुरुवार को इस मामले का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आई महिला पुलभट्टा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही थी और उसी के छोटे भाई के बेटे को दो अगस्त को उठाकर ले गई थी. महिला मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है. बच्चे के परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी, तभी से पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई थी.