धनौरी। महामारी का असर धनौरी क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। धनौरी क्षेत्र मे करीब दस हजार की आबादी वाला गांव तेलीवाला में बुखार पीड़ितों की संख्या करीब 200 से ऊपर बताई जा रही है।ग्रामीणों के अनुसार पिछले 15 दिनों मे अब तक करीब 5 ग्रामीणों की मौत बुखार से हो गयी है। कुछ माह पूर्व भी डेंगू के बुखार से करीब 300 ग्रामीण पीड़ित थे, तब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की सैंपलिंग व मैडिसिन किट वितरित की थी, लेकिन बढ़ते कोरोना काल मे तेलीवाला गाँव मे बुखार पीड़ितों की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे मे ना तो इन ग्रामीणों की सैंपलिंग की जा रही है, और ना ही मैडिसिन किट वितरित की जा रही है।।
ग्रामीण अंजू वकील व पंकज सैनी ने बताया कि अभी तक पांच ग्रामीणों की चल रहे बुखार से मौत हो चुकी है।।ग्राम प्रधान पति जान आलम, पंकज सैनी, सेवाराम भारती आदि ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गाँव की सुध नही ली है, कई बार स्वास्थ्य विभाग को गाँव की हालात के बारे मे बताया गया है।..........
धनौरी क्षेत्र के गाँव दौलतपुर मे भी बुखार पीड़ित बढ़ रहे है।वहाँ भी करीब डेढ़ सौ से अधिक मरीज बुखार से पीड़ित है। ग्रामीण पप्पन, बबलू, मनोज गिरी ने बताया कि सिर्फ आइवर मेक्टिन दवाई के अलावा कोई भी दवाई नही दी है, ना ही सैंपलिंग की गयी है। ऐसे मे बुखार पीड़ितों की संख्या मे लगातार इजाफा होने का भय है, और गाँव मे महामारी बढ़ सकती है।
---------------------
जनपद मे किसी भी ग्रामपंचायत से इस तरहकी बुखार की सूचना आ रही है ,तो वहां पर तत्काल टीम द्वारा मेडिकल किट भिजवाई जा रही है। तेलीवाला व दौलतपुर गांव मे अभी तक बुखार पीड़ितों की स्थानीय सूचना के आधार पर करीब पांच सौ मेडिकल किट बुखार पीड़ितों को वितरित की जायेगी।
-नंदन कुमार, आईएएस-नोडल अधिकारी, होम आइसोलेशन हेल्पलाइन कंट्रोल रुम, हरिद्वार