Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Feb 2022 6:28 pm IST

वीडियो

क्या है मुस्लिम यूनिवर्सिटी मुद्दा ? मामले में हरीश रावत टारगेट क्यों ?



उत्तराखंड में कांग्रेस ने समझौते के चक्कर में समस्या को निमंत्रण दे दिया है। वजह है धार्मिक तुष्टिकरण का वो गंभीर इल्जाम जिसे भाजपा आधार बनाकर कांग्रेस को आढे हाथों ले रही है। दरअसल इन दिनों प्रदेश की सियासत में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा गर्मा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुस्लिम यूनिवर्सिटी  मामले मे हर ओर से कांग्रेस और उसके दिग्गजों को घेरने का प्रयास कर रही है। इस मामले की जड़े किससे और कब जुड़ी.. पहले ये जान लीजिए और फिर ये समझिए कि किन आरोप-प्रत्यारोपों के तीर भाजपा-कांग्रेस की कमान से एक दूसरे के विरोध में इस विवाद के तहत छूट रहे हैं...
25