खबर रुद्रप्रयाग जिले से है जहां फर्जी डिग्रीधारी शिक्षक पर एसआईटी ने शिकंजा कसा है। बताया जा रहा है कि यहां फर्जी डिग्री के आरोप में शिक्षक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है, जबकि उसके खिलाफ अगस्त्यमुनि थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है. बता दें अभी तक जिले में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक डिग्रीधारक शिक्षकों पर एसआईटी कार्रवाई कर चुकी है, जबकि कई अब भी शक के दायरे में हैं. जिले में एक और फर्जी डिग्रीधारी शिक्षक एसआईटी जांच टीम की गिरफ्त में आया है. आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है, जबकि उसके खिलाफ अगस्त्यमुनि थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है. बता दें अभी तक जिले में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक डिग्रीधारक शिक्षकों पर एसआईटी कार्रवाई कर चुकी है, जबकि कई अब भी शक के दायरे में हैं.