Read in App


• Sat, 4 May 2024 10:41 am IST


शादी का झांसा देकर युवती से बनाए शारीरिक संबंध, कहीं और रचाया विवाह, केस दर्ज


देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र के अंर्तगत एक युवती के साथ दिल्ली निवासी युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. दिल्ली के युवक से युवती की जान पहचान एक वेबसाइट के माध्यम से हुई थी. युवती का आरोप है कि युवक ने दिल्ली बुलाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद उसने किसी और युवती से शादी कर ली. युवती ने देहरादून में मुकदमा दर्ज कराया है.पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सरगर्मी से मामले की जांच कर रही है.साथ ही पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.