रुद्रपुर : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से गुरुवार को हाईस्कूल व इंटर की विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में हाईस्कूल के 1179 व दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के 97 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के पहले चेकिग और तेज हो गई है। आश्वस्त होने के बाद भी विद्यार्थियों को कक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है।
बोर्ड परीक्षा के चौथे दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल की विज्ञान और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 38884 विद्यार्थी सम्मलित हो रहे हैं। इनमें से हाईस्कूल विज्ञान के पंजीकृत 22211 में से गुरुवार को 21032 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी। वहीं, 12वीं की जीव विज्ञान के लिए पंजीकृत 3932 में से 3835 विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। बुधवार को जिला मुख्यालय के जनता इंटर कालेज में नकल करते छात्र के पकड़े जाने के बाद अब सीईओ रमेश चंद्र आर्य ने परीक्षा केंद्रों पर चौकसी बढ़ा है। परीक्षा केंद्र व कक्षों में प्रवेश देने से पहले विद्यार्थियों की चेकिग में तेजी आई है।