संजय कॉलोनी स्थित किराने की होलसेल की दुकान पर दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने धावा बोल दिया। महिला दुकान स्वामी की कनपटी पर तमंचा लगाकर गल्ले से करीब दो लाख की नकदी लूटकर बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। दुकान सहित आसपास के घरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि दुकान स्वामी टीकम गोयल के बेटे जीतन गोयल की तहरीर पर तीन अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।शुक्रवार दोपहर दो बजे नगर के मोहल्ला संजय कॉलोनी स्थित गोयल इंटरप्राइजेज की दुकान पर बाइक सवार तीन युवक आ धमके। तीनों युवकों ने आते ही कोसी नदी खनन क्षेत्र का बताते हुए कुछ सामान खरीदने की बात कही। दुकान स्वामी महिला टीकम गोयल पत्नी स्व. सुधीर गोयल सामान उठाने लगी। इस दौरान एक बदमाश ने महिला को तमंचा दिखाकर उसकी गर्दन पकड़ने की कोशिश की।दो बदमाशों ने गल्ले से करीब दो लाख की नकदी और अन्य सामान लूट लिया। तीनों बदमाश धमकी देते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। शोर होने पर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर एसपी चंद्र मोहन सिंह, एसपी क्राइम हरीश वर्मा, सीओ वंदना वर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने केशोवाला मोड़, दोराहा पर यूपी बार्डर सहित अन्य स्थानों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की, लेकिन लुटेरे पकड़ में नहीं आ सके।