Read in App


• Mon, 11 Jan 2021 9:11 am IST


डीजीपी आज से इन जगहों पर जनता से मिलेंगे


देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार आज से गढ़वाल दौरे पर हैं। तीन दिवसीय दौरे पर वह पुलिस के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था पर बातचीत करेंगे। साथ ही आम जनता से मिलकर उनकी समस्या भी सुनेंगे। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शेड्यूल पोस्ट किया है। आज वो दोपहर 12 बजे उत्तरकाशी पुलिस कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। शाम 4 बजे बहुद्देश्यीय भवन नई टिहरी में जनता से मिलेंगे। 12 जनवरी को पुलिस लाइन गोपेश्वर में वह दोपहर साढ़े 12 बजे लोगों से मिलेंगे। इसी दिन शाम साढ़े 4 बजे रुद्रप्रयाग के रुद्राक्ष वेडिंग हॉल में आम जनता से बातचीत करेंगे। 13 को श्रीनगर के लोगों से भी मिलेंगे।