राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन और आरएसएस की ओर से रविवार को परिवर्ततक स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में चिकित्सकों और मेडिकल के छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर कूड़ा प्रबंधन, परिसर की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, बेस चिकित्सायल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय विक्रम सिंह, डॉ. अमन भारद्वाज, डॉ. कैलाश गैरोला, डॉ. राजेंद्र शर्मा, डॉ. विक्की बख्शी, डॉ. आशुतोष मिश्रा, डॉ. कृतिका भारद्वाज, भूपेंद्र पाटवाल आदि मौजूद थे।