दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल को कोर्ट
की तरफ से बड़ी राहत मिल गई है। तीस हजारी कोर्ट ने प्रफोसर को ज्ञानवापी मस्जिद
के शिवलिंग मिलने के दावों पर आपत्तिजनक बयान देने वाले मामले में ज़मानत दी है।
दरअसल, प्रोफेसर ने ज्ञानव्यापी मस्जिद में शिवलिंग
पर विवादित बयान दिया था। जिसके लिए आज रतन लाल को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने
प्रोफेसर रतन लाल को 50,000 रुपये के मुचलके
ज़मानत राशि पर ज़मानत को मंजूर किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और
छात्रों ने प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी रिहाई के लिए जोरदार
प्रदर्शन किया और रिहाई की मांग की थी।