DevBhoomi Insider Desk • Mon, 2 May 2022 8:38 am IST
खलिया टाप बर्ड वाचिग से अभिभूत हो रहे हैं चेन्नई के पर्यटक
पंचाचूली के विराट दर्शन सहित नैसर्गिक सौंदर्य से पर्यटक को आकर्षित करने वाली हिमनगरी मुनस्यारी में अब यहां के रंग बिरंगे पक्षी पर्यटकों को गदगद करने लगे हैं। मुनस्यारी के खलिया टाप में बर्ड वाचिग के लिए देशी पर्यटक पहुंचने लगे हैं। इस समय मात्र बर्ड वाचिग के लिए चेन्नई से पहुंचे पर्यटक खलिया में रंग बिरंगे पक्षियों का दीदार कर रहे हैं। बर्ड वाचिग कराने वाले मोनाल संस्था के प्रति गाइड को प्रतिदिन एक हजार रुपये दे रही है। मुनस्यारी का 10400 फीट की ऊंचाई पर स्थित खलिया टाप उच्च हिमालयी पशु और पक्षियों का शीतकालीन प्रवास का प्रमुख स्थल है। यहां पर पक्षियों में मौनाल, ब्लू कैप्ड रेडस्टाट ,स्पोट विग्ड रोजफिब्ज ,फाक्टेल, ब्लू थ्रोटेड बारबेट, मैरू न ओरिओले, स्पोटेड लौगिगथू्रस , ब्रेडेड वैल्चर जैसे दुलर्भ पक्षी निवास करते हैं। इस सीजन में सबसे अधिक पक्षी नजर आते हैं। जिनमें से कई पक्षी आने वाले दिनों में उच्च हिमालय को रवाना हो जाएंगे। स्थानीय मोनाल संस्था मुनस्यारी सहित खलिया टाप और गोरी नदी घाटी में वर्ड वाचिग कराती है। संस्था द्वारा इसके लिए बारह गाइड भी तैयार किए गए हैं। संस्था के सचिव सुरेंद्र पवार बताते हैं कि बर्ड वॉचिग मुनस्यारी का सबसे बड़ा आकर्षण बन चुका है। बर्ड वॉचिग कराने वाले गाइड की इससे आजीविका चलती है। इस समय चेन्नई से केवल वर्ड वाचिग के लिए पर्यटकों का एक दल मुनस्यारी पहुंचा है। दल में शामिल राम बाबू और मिताली ने बताया कि उनकी बर्ड वाचिग की तमन्ना मुनस्यारी आकर पूरी हुई । पर्यटकों ने बताया कि बर्ड वाचिग के लिए गूगल में सर्च करने पर उन्हें मुनस्यारी के खलिया टाप के बारे में पता चला ।