हरिद्वार । कांग्रेस वरिष्ठ नेता व आउटरीच कमेटी के प्रदेश सदस्य संजीव चौधरी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का कांग्रेस का तत्काल फल पंजाब में मिल गया पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा परिवर्तन यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़ देख कर बोखला गई है ।
अगर ये फल है तो भाजपा को ये फल उत्तराखंड में इन पाँच सालो में भाजपा तीन बार मिल चुका है । आज तक भाजपा की एक भी सरकार में कोई एक मुख्यमंत्री नहीं रहा है हर सरकार में दो या तीन मुख्य मंत्री बने है।
चौधरी ने कहा कि भाजपा उत्तराखंड में पाँच सालो में एक घोषणाओं के अलावा किए किसी भी विकास कार्य पर श्वेत पत्र जारी करे। जनता इन झूठे वादों और घोषणाओं को सुन सुन कर तंग आ गई है।
उन्होंने कहा कि अब जनता भाजपा के झूठ को समझ गई है और अब जनता कांग्रेस के साथ खड़ी नज़र आ रही है। कुमाऊँ के बाद अब हरिद्वार में उमड़ रही जनता की भारी भीड़ ने ये बता दिया है की जनता अब पूरी तरह कांग्रेस पार्टी में आस्था रखती है ।