Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Mar 2022 5:06 pm IST


मैरिट सूची में आने वाले छात्रों को दिए जाएंगे 2 लाख रुपए


रुद्रप्रयाग: आगामी बोर्ड परीक्षा में जिले के सरकारी स्कूलों से टॉप 25 सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को चन्द्रदीप्ति पत्रिका परिवार की ओर से 2 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। चन्द्रदीप्ति पत्रिका के प्रधान सम्पादक एवं शिक्षक विनोद भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि वह सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए यह पहल कर रहे हैं। कहा कि इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं में एक सकारात्मक मनोबल का भाव पैदा होगा। इधर, अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षक विनोद भट्ट ने यह घोषणा की।