Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Apr 2022 5:21 pm IST

जन-समस्या

दारमा घाटी से चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क खुली


ग्लेशियरों के जम जाने से बंद पड़ी चीन सीमा को जोड़ने वाली दारमा सड़क खुल गई है। सड़क के खुलने से माइग्रेशन वाले गांवों के लोगों के साथ ही सुरक्षा बलों के जवानों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी। पंचाचूली ग्लेशियर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा।

दारमा घाटी को जोड़ने वाली सड़क पर भारी बर्फबारी के कारण बोंगलिंग, सेला, नागलिंग और बालिंग के बीच पांच से छह स्थानों पर ग्लेशियर बन गए थे। इसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी। अप्रैल में होने वाले माइग्रेशन को देखते हुए जिलाधिकारी ने सीपीडब्ल्यूडी को 15 अप्रैल तक हर हाल में सड़क खोलने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कार्यदायी संस्था ने 20 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चीन सीमा को जोड़ने वाली सोबला ढाकर सड़क यातायात के लिए खोल दी है। सड़क खुलने से सुरक्षा कर्मियों और सीमांत वासियों को काफी राहत मिल रही है। शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में वाहनों से लोग घाटी की ओर गए।