जनपद के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भूगर्भ वैज्ञानिकों का एक और दल सर्वे करेगा। प्रशासन का कहना है कि दल 15 अगस्त के बाद जनपद में पहुंचेगा। पूर्व में दो सदस्यीय दल जनपद के करीब 7 आपदा प्रभावित गांवों का सर्वे कर चुका है। इसकी रिपोर्ट प्रशासन को भी सौंप दी गई है। वहीं मस्ताड़ी के ग्रामीणों ने प्रशासन की लेट लतीफी पर आक्रोश जताया है।