Read in App


• Sat, 15 May 2021 10:00 am IST


ईंट सप्लायर लापता पुलिस जांच में जुटी


हरिद्वार। रुड़की के ढंडेरा क्षेत्र में रहने वाला एक  ईंट सप्लायर संदिग्ध परिस्थितियोंमें लापता हो गया। परिजनों नेअपहरण की आशंका जताई है। परिजनों ने बिजनौर क्षेत्र एक युवती पर शक जताया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा के मिलापनगर निवासी शमशेर बहादराबादक्षेत्र में ईंट की सप्लाई करता  है। सलेमपुर में उसने अपना ऑफिस भी बनारखा है। शमशेर की उप्र के बिजनौर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती सेदोस्ती है। फोन पर कुछ समय पहले इनकी बातचीत शुरू हुई थी। बताया गया है किशमशेर 10 मई को बाइक लेकर सलेमपुर स्थित अपने ऑफिस जाने के लिए घर सेनिकला था, लेकिन शाम तक वह घर नहीं आया। उसका मोबाइल भी बंद मिला। जब वहघर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। परिजन उसके सलेमपुर स्थित ऑफिसपर भी पहुंचे। वहां जाने पर पता चला कि शमशेर ऑफिस पर नहीं आया था। इसकेबाद परिजन ने रिश्तेदार और अन्य जगहों पर तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहींचला।
बिजनौर की युवती से भी फोन पर परिजन ने शमशेर की जानकारी ली लेकिनउसने भी जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारीनिरीक्षक राजेश साह ने बताया कि मामले की हर पहलुओं से जांच की जा रही है।