Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Oct 2021 12:49 pm IST


ओएनजीसी से रिटायर बुजुर्ग से साइबर ठगी


ओएनजीसी से रिटायर बुजुर्ग को साइबर ठग ने 49,760 रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने खुद को बीएसएनएल कर्मी बताकर पीड़ित को फोन किया। उनके मोबाइल की ऑनलाइन केवाईसी का झांसा देकर मोबाइल का एक्सेस लिया और रकम ठग ली। ठगी अंसारी मार्ग निवासी 70 वर्षीय कृष्ण गांधी के साथ हुई। वह ओएनजीसी से रिटायर हैं और काफी पुराना बीएसएनएल का सिम उनके पास है। उनके फोन पर बीते 20 अक्तूबर को एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बीएसएनएल का कर्मचारी बताया। कहा कि उनके मोबाइल की केवाईसी अपडेट नहीं है। जल्द अपडेट नहीं कराया तो उनका मोबाइल बंद हो जाएगा। इसके बाद फोन करने वाले ने ऑनलाइन केवाईसी की बात कहते हुए उनके मोबाइल में ऐनी डेस्क एप डाउनलोड करवाई।
 इसके बाद उससे पीड़ित के फोन का एक्सेस ले लिया