बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद को अपने आउटफिट के साथ अक्सर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. लेकिन ये एक्सपेरिमेंट फैंस को खास पसंद नहीं आता. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है. उर्फी जावेद कट आउट ड्रेस में स्पॉट हुईं. पैपराजी के कैमरे में कैद होते ही तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गईं. उर्फी का ये फैशन इस वक्त चर्चा में बना हुआ है. यूजर्स यही पूछ रहे हैं कि ये पहना क्या है?
वैसे इस बार उर्फी ने किसी को कॉपी तो नहीं किया लेकिन खुद से ही ऐसी ड्रेस पहन ली जिसमें वह काफी अजीब लग रही हैं. उर्फी ने ब्राउन पैंट्स के उपर ब्राउन दुपट्टा पहन रखा है साथ में ब्लैक हील्स कैरी कर रखी हैं जिसमें वह काफी अटपटी लग रही हैं.उर्फी की इस नई ड्रेस पर भी वह लोगों से बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने कहा 'किसकी चादर ओढ़ ली', एक ने कहा 'कहीं आप ऊप्स मूमेंट का शिकार न हो जाएं'. कई लोग उर्फी को बेवकूफ कहते भी नजर आ रहे हैं. एक ने लिखा शायद 'कुशन का कवर पहन आई हैं'.