मसूरी -हालहीं में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत क,करने के डॉयरान उन्होंने कुछ अहम बातें कहीं।
उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव मेंआम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी अपना परचम लहराएगी और दिल्ली में रह रहे उत्तराखंड के प्रवासी दिल्ली की सुविधाओं को भी उत्तराखंड में देखना चाहते हैं इसी को लेकर उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है और भाजपा और कांग्रेस आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गए हैं। अंत में उन्होंने यह भी कहा की उत्तराखंड और दिल्ली का बहुत गहरा नाता रहा है और दिल्ली में लाखों की संख्या में उत्तराखंड के लोग निवास करते हैं और वह भी वहां की आम आदमी पार्टी सरकार से संतुष्ट हैं। देखना यह होगा की उनकी कही बात कितनी सच साबित होगी।