रुद्रप्रयाग: श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारनाथ पहुंचकर यात्रा तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही समिति के अधीन संपत्तियों, जिनका पुनर्निर्माण हो रहा है उनका स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को जरूरी निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने दो दिन पूर्व केदारनाथ पहुंची एडवांस टीम के साथ भी बातचीत करते हुए उन्हें कपाटोद्घाटन की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।छह मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा को लेकर बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय केदारनाथ पहुंचे। उन्होंने धाम में मौजूद समिति के 22 सदस्यीय दल से बातचीत कर जरूरी जानकारी मांगी। बीकेटीसी अध्यक्ष ने केदारनाथ में दर्शन आस्था पथ, आस्था पथ, मंदिर परिसर, आदि गुरु शंकराचार्य समाधिस्थल, श्रीईशानेश्वर मंदिर क्षेत्र, उदक कुंड, मंदिर भोग मंडी, पुजारी आवास, प्रवचन हाल आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।