Read in App


• Fri, 23 Apr 2021 8:42 am IST


देहरादून से देवराड़ा लौटे दो लोग संक्रमित


चमोली- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में बृहस्पतिवार को कोरोना के दो केस आए। दोनों लोग देहरादून से अपने घर देवराड़ा लौटे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पूनम टम्टा ने बताया कि उक्त दोनों लोगों ने सीएचसी में आकर एंटीजन टेस्ट कराया जिसमें वह पॉजिटिव मिले। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं गैरसैंण ब्लाक में 8 केस आए। डॉ. राजेश गैड़ी ने कहा कि 8 संक्रमितों में से 6 लोग गैरसैंण नगर और 2 पंचाली गांव के है। तीन दिन पूर्व राजकीय जूनियर हाईस्कूल बदियासेम एवं राजकीय जूनियर हाईस्कूल कल्याण तल्ली से लिए लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बृहस्पतिवार को कुशरानी बिचली से 28, कुशरानी तली से 56 तथा चमोली व अल्मोड़ा की सीमा पांडुवाखाल से 36 लोगों के नमूने लिए गए। वहीं गैरसैंण नगर व धुनारघाट, मेहलचौरी, माईथान आदि स्थानों पर थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला की टीम पूरे क्षेत्र में स्थिति पर नजर बनाए रखेा है।