स्पोर्ट्स डेस्क: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबला रिजर्व-डे पर कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम ने पहले दिन के स्कोर 147/2 से शुरुआत की है। टीम ने 35 ओवर में दो विकेट पर 225 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं।
दोनों खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। केएल राहुल
ने 60 गेंद पर करियर
की 14वीं फिफ्टी पूरी की
है। इससे पहले कप्तान रोहित
शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट
हुए। विराट कोहली और
केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके पारी को संभाल लिया।