Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 Jan 2023 7:30 am IST

मनोरंजन

'पठान' के साथ रिलीज होगा सलमान की इस फिल्म का ट्रेलर, फैंस को मिलेगी डबल ट्रीट


बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बीच का याराना किसी से छिपा नहीं है। बीते कुछ समय से दोनों एक-दूसरे को प्रमोट करते भी नजर आ रहे हैं। अब सलमान ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर 25 जनवरी को यानी शाहरुख़ की फिल्म  ‘पठान’ के साथ रिलीज होगा। कहने का मतलब ये है कि शाहरुख और सलमान के फैंस के लिए यह डबल ट्रीट की तरह होगा। जैसे ही सलमान ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी शेयर की है, फैंस ख़ुशी से झूम उठे।

आपको बता दें कि शाहरुख खान की इस साल की पहली फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले रिलीज हो रही है।  फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा लगातार बड़ रहा है। ऐसे में अब सलमान ने फैंस की खुशी दोगुनी कर दी है। दरअसल,  एक तरफ सिनेमाघरों में ‘पठान’ दस्तक देगा तो वहीं, दूसरी तरफ भाईजान अपनी फिल्म की झलक पेश करेंगे।