Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Nov 2021 2:30 pm IST


5392 छात्रों ने दी बीएड की परीक्षा


शुक्रवार को दो पालियों में श्रीदेव सुमन विवि उत्तराखंड बादशाहीथौल की ओर बीएड परीक्षा संपन्न करवाई गई। विवि के कुलसचिव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया छात्र हितों को देखते हुये दस दिनों के भीतर बीएड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये जाऐंगे। कहा किसी भी परीक्षा सेंटर से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।श्रीदेव सुमन विवि के कुल सचिव प्रो. मोहन सिंह पंवार ने जानकारी देते हुये बताया कि शुक्रवार को 20 परीक्षा केंद्रों पर कुल 5392 परीक्षार्थी बीएड प्रवेश परीक्षा में बैठे। देहरादून और ऋषिकेश स्थित अवस्थित परीक्षा केंद्रों पर उन्होंने स्वयं जाकर मौका मुआयना किया।