Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 Jan 2023 4:38 pm IST


जोशीमठ भू-धंसाव : CBRI प्री-फैब्रिकेटेड घरों का कर रहा निर्माण, दूसरे विकल्पों पर भी विचार


चमोली: जोशीमठ भू-धंसाव के बाद सरकार और जिला प्रशासन लगातार प्रभावित परिवारों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान विस्थापित परिवारों के लिए बागवानी विभाग, हर्बल अनुसंधान एवं विकास संस्थान के पास स्थित भूमि पर एक-दो और तीन BHK प्री-फैब्रिकेटेड घरों का निर्माण कर रहा है.डीएम चमोली हिमांशु खुराना का कहना है कि प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों के स्थायी पुनर्वास के कई विकल्पों का भी मूल्यांकन किया जा रहा है. एक विकल्प यह है कि लोगों को पैसा और आजादी दी जाए कि वे जहां चाहें बस जाएं. दूसरा विकल्प उनके लिए वैकल्पिक स्थल तलाश कर जमीन उपलब्ध कराना है.