रुद्रपुर। पशु-पक्षी आहार का उत्पादन करने वाली प्रदेश की एकमात्र आंचल पशुआहार निर्माणशाला को पीपीपी मोड पर चलाने के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही इसके लिए टेंडर निकाले जाएंगे। इसके बाद सरकारी संपत्ति निजी संस्था के हाथों चली जाएगी।
रुद्रपुर के किच्छा बाईपास रोड स्थित आंचल पशुआहार निर्माणशाला को पीपीपी मोड पर जाने से पहले ही 28 अक्तूबर को अमर उजाला ने ‘तो पीपीपी मोड पर चलेगी पशु आहार निर्माणशाला’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। उस समय उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन ने निर्माणशाला को पीपीपी मोड पर संचालित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था।