Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Nov 2022 1:17 pm IST


उत्तराखंड में भारत-अमेरिकी सेना का संयुक्त युद्ध अभ्यास, हेली बॉर्न ऑपरेशन को दिया जाएगा अंजाम


देहरादून: उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली के औली में भारतीय और अमेरिकी सेना का संयुक्त युद्ध अभ्यास चल रहा है. दोनों देशों की संयुक्त सेना रूस के एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर के जरिए युद्ध अभ्यास कर रही है. युद्ध अभ्यास में सेना ऊंचाई वाले इलाके में हेली बॉर्न ऑपरेशन को अंजाम देगी. उत्तराखंड के औली में चल रहे युद्ध अभ्यास अभ्यास के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने निहत्थे युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया. भारतीय सेना के जवानों ने युद्ध अभ्यास के दौरान एमआई-17 से कई ऑपरेशन की मॉक ड्रील भी की.बता दें कि अमेरिकी सेना के साथ भारतीय सेना का ये युद्ध अभ्यास चीन से लगे जिले चमोली में हो रहा है, जहां दोनों देशों की सेना संयुक्त रूप से युद्ध अभ्यास कर रही हैं, वहां से चीन बॉर्डर करीब 100 किमी दूर है. इतने ऊंचे इलाके में भारतीय सेना पहली बार किसी मित्र देश की सेना के साथ मिलिट्री एक्सरसाइज कर रही है.