Read in App


• Thu, 28 Sep 2023 11:45 am IST


सफल हो रहा सीएम धामी का लंदन दौरा , प्रदेश में सात हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश


लंदन के दौरे पर गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में निवेश के लिए रोड शो किया। इसके बाद राज्य सरकार ने उत्तराखंड में सात हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए विभिन्न औद्योगिक घरानों के साथ करार किया। मुख्यमंत्री धामी ने लंदन में रोड शो के बाद कई प्रमुख औद्योगिक घरानों के साथ बैठक की। उनकी मौजूदगी में उत्तराखंड के अधिकारियो ने लंदन में दो औद्योगिक घरानों से करार किए। इसके तहत औद्योगिक समूह कयान जेट के साथ 3800 करोड़ और उषा ब्रेको के साथ 1000 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया गया। आपको बता दे की कयान जेट समूह उत्तराखंड में स्कीइंग रिजॉर्ट विकसित करने के लिए 2100 करोड़ व केबल कार प्रोजेक्ट के लिए 1700 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। कयान जेट ने औली, दयारा बुग्याल व मुनस्यारी में, ये प्रोजेक्ट विकसित करने पर सहमति जताई। वहीं, उषा ब्रेको लिमिटेड ने हरिद्वार समेत कई जिलों में रोपवे बनाने की इच्छा जताई। वही बर्मिंघम में भी उत्तराखंड सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ 1500 करोड़ के एमओयू किए। इससे पहले मंगलवार को सरकार ने लंदन में पोमा कंपनी से 2000 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू साइन किया था।इस दौरान सीएम धामी ने सभी निवेशकों को उत्तराखंड में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में आने का न्योता भी दिया।