पौड़ी: एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) से निपटने के लिए जनपद पौड़ी गढ़वाल में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने विशेष रूप से कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों, बच्चों और वृद्धों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया है, क्योंकि यह वायरस उन्हीं पर अधिक असर डालता है.
स्वास्थ्य विभाग पौड़ी गढ़वाल ने एचएमपीवी (HMPV) वायरस से निपटने के लिए एहतियातन तैयारी शुरू कर दी है. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुंवर ने जानकारी दी है कि इस वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है. यह मुख्य रूप से कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों, बच्चों और वृद्धों पर अधिक प्रभाव डालता है. लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग ने इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. जिला चिकित्सालय पौड़ी में बाल रोग विशेषज्ञों की रोटेशन के आधार पर तैनाती की जा रही है. बाल रोगियों के लिए वार्डों की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई है.
अभी तक जिले में कोई मामला नहीं: चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस वायरस से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क और तैयार है. एचएमपीवी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पौड़ी गढ़वाल ने स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने की योजना बनाई है. इसके तहत वायरस से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों की पहचान के लिए विशेष स्क्रीनिंग कैंप लगाए जाएंगे, ताकि शुरुआती चरण में ही संक्रमण का पता लगाया जा सके. इसके साथ ही, एक एसओपी भी जल्द ही जारी होने जा रही है, जिसमें वायरस से बचाव और उपचार के लिए दिशा निर्देश शामिल होंगे. इस एसओपी में स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका, संक्रमित व्यक्तियों की देखभाल और वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.