कई युवाओं का सपना होता है कि वह पढ़ लिख कोई रौबदार नौकरी करें। इसके लिए वे दिन रात मेहनत भी करते हैं। आज हम आपको आईएएस अफसर अभिनव जैन के बारे में बताएंगे। अभिनव दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने इसी साल यूपीएससी का एक्जाम क्लियर किया है। इस साल उनका चौथा और लास्ट अटेंप्ट था। अभिनव अपने लास्ट अटैम्प्ट में CSE 2021 में टॉप 20 कैंडिडेट्स में शामिल हुए। दिल्ली में जन्मे और पले बढ़े अभिनय की प्रारम्भिक शिक्षा भी यही से हुई थी। इसके बाद उन्होंने IIT JEE परीक्षा की तैयारी शुरू की और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर में एडमिशन ले लिया। यहां से उन्होंने अपना स्नातक कंप्लीट किया और तुरंत प्राइवेट नौकरी करने लगे। शुरू में आईटीसी लिमिटेड के साथ काम किया और फिर लगभग तीन साल तक ओयो रूम्स के साथ काम किया।
अभिनव के पिता एक इंजीनियर हैं और वर्तमान में बिजनेस कर रहे हैं, जबकि उनके बड़े भाई निजी क्षेत्र में काम करते हैं और एक जुड़वां भाई सिविल सेवक हैं और आईआरएस अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं। ओयो में काम करने के दौरान ही अभिनव का रुझान जनसेवा की तरफ होने लगा। अभिनव ने बताया, 'स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत भारत सरकार के साथ करार किया, जहां पार्टनर होटल स्टाफ को सर्टिफिकेट दिए जा रहे। इस प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के दौरान ही पार्टनर होटल के कर्मचारियों में से एक मेरे पास आया और बोला कि मैंने उसका जीवन बदल दिया है। अभिनव के मुताबिक बस यही वह क्षण था जब मैंने अपने जीवन के एक बड़े उद्देश्य के बारे में सोचा।'
इसके बाद अभिनव को यकीन हो गया था कि वह क्या करना चाहते हैं। इसके बाद साल 2017 से वे पूरी तरह से यूपीएससी की तैयारी में जुट गए और नौकरी छोड़ दी। अभिनव 2017 में पहली बार परीक्षा में बैठे और इंटरव्यू तक का सफर तय कर लिया लेकिन फाइनल लिस्ट में वे सिर्फ 5 नंबर से चूक गए। साल 2018 में फिर से उन्होंने परीक्षा दी लेकिन प्रीलिम्स भी नहीं क्लियर कर सके, फिर उन्होंने 2019 में परीक्षा दी और इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन फाइनल लिस्ट में केवल एक नंबर से मात खा गए। इस बार वे सफलता के सबसे करीब थे, लेकिन इतने कम अंतर से कट-ऑफ से चूकना उनके लिए अच्छा अनुभव नहीं था।
अभिनव बताते हैं कि, "यह बहुत कठिन समय था क्योंकि यह पता लगाना बहुत मुश्किल था कि मुझमें कहां कमी थी, क्योंकि मैं अपने लेवल के अनुसार सभी जगह बेहतर प्रदर्शन कर रहा था, बावजूद इसके परीक्षा में सफल नहीं हो पा रहा था इसलिए मैंने परीक्षा से ब्रेक लिया और 2020 में एग्जाम नहीं दिया।' अभिनव बताते हैं कि इसी साल उनकी शादी हो गई और 2021 में फिर से परीक्षा में बैठने के बारे में उनके मन में दो तरह के विचार आ रहे थे। हालांकि, उनके माता-पिता और उनकी पत्नी ने उन्हें फिर से परीक्षा देने के लिए सपोर्ट किया और अपने सभी प्रयासों के साथ, उन्होंने परीक्षा दी और सफलता हासिल की।