Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 May 2023 11:30 am IST


सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के प्रो सुशील जोशी का इस्तीफा मंजूर


सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पहले परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुशील जोशी का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. उनके बाद अब प्रोफेसर जीसी शाह को एसएसजे विवि का परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है. प्रोफेसर शाह विवि के अल्मोड़ा परिसर में रसायन विज्ञान विभाग में प्राध्यापक हैं.कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट के निर्देश पर प्रभारी कुलसचिव प्रो. इला बिष्ट ने प्रो. शाह की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. गौरतलब है कि अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के पहले परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने एसएसजे विवि अल्मोड़ा के अस्तित्व में आने के बाद से परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार संभाला था. वहीं, परीक्षा व्यवस्था को पटरी में लाने में अहम व सराहनीय भूमिका निभाई थी. विपरीत परिस्थियों में भी उन्होंने परीक्षा कराने के साथ ही समय पर रिजल्ट घोषित करवाने में बेहतरीन योगदान दिया.