तृणमूल कांग्रेस के सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव ने कहा कि, जिन लोगों के पास पक्का घर है, उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए।
दरअसल, टीएमसी नेता की ये टिप्पणी भाजपा के उस आरोप के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि, टीएमसी के नियंत्रण वाली ग्राम पंचायतों में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, जिन लोगों के पास पक्का घर है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए। क्या सही है और क्या गलत...इसके बीच में अंतर करने में वह बिल्कुल भी संकोच नहीं करेंगे। फिर भले ही उनकी पार्टी के लोगों ने गलत किया हो।
दरअसल, हाल ही में केंद्रीय टीमों में ने मालदा और पश्चिमी मेदिनीपुर जिलों का दौरा किया था, जिसके बाद यह हकीकत निकल कर सामने आई थी।