यदि आप भी अपने चेहरे पर कील-मुंहासों के दाग, टैनिंग और झाइयों के कारण परेशान हैं और चेहरे के नूर को दोबारा वापस लाना चाहती हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह आपके बड़े काम की हो सकती है। देवभूमि इनसाइडर एक्सपर्ट सलाह के साथ आपको ऐसे ब्यूटी टिप्स देंगे, जिसको आजमा कर आपकी स्किन दोबारा चमकदार और हेल्दी बन सकती है:
कच्चा आलू
आलू के इस्तेमाल से स्निक से डार्क
स्पॉट्स, पिंग्मेंटेशन और
टैनिंग की परेशानी दूर होती है। यही नहीं अगर आपकी स्किन से ग्लो चला गया है तो
भी आलू का फेस मास्क काफी काम आता है।
कच्चे आलू को घिसकर चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाएं। फिर दूसरे
दिन कच्चा दूध लगाएं। इससे त्वचा के दाग हल्के हो जाते हैं। इसके बाद कद्दूकस किया हुआ खीरा लगाएं जो त्वचा की क्लींजिंग और टोनिंग करता है।