औली में सोमवार से शुरू हुए राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में खिलाड़ियों ने औली स्लोप पर खूब दमखम दिखाया। पहले दिन उत्तराखंड, सेना, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर ने गोल्ड मेडल जीते। पहले दिन पुरुष और महिला वर्ग की चार प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, दिल्ली और बिहार के खिलाड़ी शामिल थे।
प्रतियोगिता के शुभारंभ पर अल्पाइन स्कीइंग के तहत जायंट सलालम प्रतियोगिता हुई। जायंट सलालम रेस के पुरुष वर्ग में कुल 55 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सेना ने तीनों पदक अपने नाम किए। सेना के स्कीयर देवेंद्र गुरुंग ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि आसिफ इजाज ने सिल्वर और सुनील कुमार ने कांस्य पदक जीता। सेना के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर सेना के चीफ कोच सूबेदार नदीम इकबाल ने सभी को शुभकामनाएं दीं।