DevBhoomi Insider Desk • Tue, 23 May 2023 10:23 am IST
फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों का इंतजार होगा खत्म, सिविल सर्विस बोर्ड की आज होगी बैठक
उत्तराखंड वन विभाग के अधिकारियों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है. दरअसल, विभाग के बड़े अधिकारी काफी लंबे समय से तबादले को लेकर इंतजार कर रहे थे. ऐसे में खबर यह है कि अब मंगलवार यानी आज सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक के जरिए प्रदेश में फॉरेस्ट अधिकारियों के तबादलों का खाका तैयार कर लिया जाएगा.राज्य में आईएफएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां आज होने वाली सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक के बाद दी जा सकेगी. इस बैठक का विभाग के इन बड़े अधिकारियों को काफी लंबे समय से इंतजार था. जिसके लिए अब मंगलवार यानी आज का दिन प्रस्तावित किया गया है. विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल और पीसीसीएफ हॉफ ने इसको लेकर पुष्टि भी की है. दरअसल, सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक में आईएफएस अधिकारियों की नई जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा होनी है.