कोरोना के गिरते ग्राफ को देखते हुए राज्य सरकार ने अब कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। स्कूल अब 21 सिंतबर से खुलेंगे। प्राइमरी स्कूलों को खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव राधिका झा को निर्देश दिए हैं। ऐसे में अब जल्द ही शासन स्तर से गाइडलाइन जारी होने की उम्मीद है। हालांकि बच्चे अपने घरों से ही ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं।