Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Jul 2021 3:53 pm IST


आठ वर्ष बाद पुल से जुड़ा रूच्छ महादेव मंदिर


केदारनाथ आपदा के आठ वर्ष बाद कालीमठ घाटी में आदि गया के नाम से प्रसिद्ध रूच्छ महादेव मंदिर पुल से जुड़ गया है। सावन माह में प्रतिदिन यहां श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ग्राम पंचायत चौमासी के ग्राम प्रधान ने सामाजिक संस्था हेस्को के माध्यम से पुल का निर्माण कराया है। बीते मार्च महीने में कोटमा गांव के समीप आदि गया रूच्छ महादेव को जोड़ने के लिए काली नदी पर स्टील पुल का निर्माण शुरू किया गया। 18 मीटर लंबा व सवा मीटर चौड़ा लोहे के गार्डर का पुल सवा चार माह में बनकर तैयार हो गया है। इससे कालीमठ घाटी के श्रद्धालुओं की रूच्छ महादेव तक सीधी पहुंच हो गई है। पुल निर्माण में सामाजिक संस्था ग्रास, हेस्को, पीरामल फाउंडेशन, उत्तराखंड जल विद्युत निगम और आईसीआईसी बैंक ने सहयोग किया है। ग्राम पंचायत चौमासी के ग्राम प्रधान मुलायम सिंह तिंदोरी ने बताया कि शासन, प्रशासन ने पुल निर्माण की मांग पर ध्यान नहीं दिया तो सामाजिक संस्थाओं की मदद ली गई। मान्यता है कि रूच्छ महादेव के दर्शन से आदि गया का पुण्य प्राप्त होता है।