Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Jan 2022 2:41 pm IST

वीडियो

अँधेरे में डूबा हलवाहेड़ी गांव, 1 हफ्ते से प्रशासन ने नहीं ली कोई सुध



रुड़की क्षेत्र के ब्रह्मपुरी बिजली घर से हलवाहेडी गांव में पूरी तरह से बिजली ठप पड़ी है और पूरे गांव में अंधेरे से सन्नाटा पसरा हुआ है बिजली विभाग के कर्मचारी मोन बैठे हुए हैं ग्रामीणों का कहना है कि 10 दिन से ट्रांसफार्मर फुंक जाने से पूरे गांव में अंधेरा पसरा हुआ है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि एसडीओ से लेकर एक्शन तक और जइ तक सबको मालूम है मगर झूठा आश्वासन दिया जा रहा है और कल कहते कहते 10 दिन गुजार दिए हैं जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में ही अपनी जिंदगी बसर करनी पड़ रही है और पानी से भी लाचार हो रहे हैं ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अधिकारी अपनी मनमानी पर बैठे हैं और इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं कई बार कहने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया है ग्रामीणों का कहना है कि क्या हमें इसके लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा तभी गांव में ट्रांसफार्मर रखा जाएगा ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अगर जल्द ही इस और ध्यान नहीं दिया गया तो एक बड़ा आंदोलन भी किया जा सकता है फिर आचार्य संहिता को बिजली विभाग के कर्मचारी देखेंगे और जो भी नुकसान होगा वह बिजली विभाग की ओर से ही माना जाएगा ग्रामीणों को तो ट्रांसफार्मर चाहिए इसकी वजह क्या है जो अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया है ग्रामीणों ने मांग की है अगर 2 दिन में ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया तो बड़ा आंदोलन किया जा सकता है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि 2 दिन के बाद डीएम के यहां पर ट्रैक्टर  भरकर जाएगा और बिजली के ट्रांसफार्मर की मांग करेगा ग्रामीणों में रिफाकत अली इम्तियाज अली जब्बार फुरकान नौशाद हनीफ जुबेर आदि लोगों का कहना है कि अगर जल्दी ही ट्रांसफार्म नहीं रखा गया तो हम जिला अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी से इसकी शिकायत करेंगे।