पिथौरागढ़-राज्य में 2.79 लाख युवाओं को वैक्सीन की दूसरी डोज का इंतजार है। अभी तक कुल 3.52 लाख लोगों को पहली वैक्सीन लग चुकी है। सबसे अधिक नैनीताल जिले में 1.56 लाख लोगों को पहली डोज लगे हुए 28 दिन हो चुके हैं, जिनकी दूसरी डोज लगने की तिथि निकल गई है। इसी तरह यूएसनगर में 29,447 को पहली डोज यूएसनगर में भी लग चुकी है। वहीं, टिहरी में 15 हजार से अधिक युवा दूसरी डोज के इंतजार में हैं।